विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल सुमेरपुर में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया जिसमें बालक–बालिकाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
विद्यालय के इस अवसर पर संस्था प्रधान पुष्प कंवर राजपुरोहित एवम् समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं ने सरस्वती पूजा तथा हमारे महान शिक्षक, दार्शनिक, एवम् भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती बड़ी धूम धाम से मनाई। इस अवसर पर मंच संचालन पिंकी कुमावत ने बहुत ही शानदार तरीके से किया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें भाषण,देश भक्ति, व राजस्थानी गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।
डॉ सर्वपल्ली जीवनी पर प्रकाश डाला
इसी दौरान विद्यालय के शिक्षक कुणालजी, भावेश जी, शिक्षिका संगीता जी , निशा जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवम् संस्था प्रधान पुष्प कंवर राजपुरोहित ने छात्रों से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी के बारे मे व छात्रों से गुरुओ के सम्मान की बात बताई गई | छात्रों को पढ़ाई के महत्व को समझाते हुए अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठावान बनने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकों व अध्यापिकाओं का सराहनीय योगदान रहा |
0 Comments
Post a Comment