प्रकाश परिहार बडगांव
पाली 15 अगस्त,विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल सुमेरपुर में शुक्रवार को 79वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया जिसमें बालक–बालिकाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
विद्यालय के इस अवसर पर ध्वजारोहण मुख्य अतिथि व अतिथि गण श्री मान नारायण जी लखमा जी कुमावत, टिकमा जी ,सुकन जी देवड़ा , जुगल किशोर जी राजपुरोहित ,अशोक जी राजपुरोहित एवं संस्था प्रधान पुष्प कंवर राजपुरोहित ने किया इस अवसर पर मंच संचालन पिंकी कुमावत ने बहुत ही शानदार तरीके से किया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें देश भक्ति, कृष्ण जन्माष्टमी, व राजस्थानी गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।
0 Comments
Post a Comment