प्रकाश परिहार बडगांव 
विद्या भारती पब्लिक स्कूल सुमेरपुर के छात्र प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता में सुमेरपुर व शिवगंज क्षेत्र की जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में 20-20 टीमों ने भाग लिया।
छात्र छात्रा रहे अव्वल 
जिसमें विद्या भारती पब्लिक स्कूल सुमेरपुर के छात्र सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से गौरव कुमावत एवं गुणवंती कुमारी ने प्रथम स्थान तथा जूनियर वर्ग में यश चौहान और वंदना कुमारी विजयी रहे अब ये चारों विद्यार्थी आगामी रविवार दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को सुमेरपुर में ही होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । गौरतलब है कि गत सत्र भी विद्या भारती पब्लिक स्कूल सुमेरपुर के छात्रों ने जूनियर एवं सीनियर वर्ग में सुमेरपुर शिवगंज में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। 
छात्र छात्राओ का किया सम्मान 
विद्यालय की प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य श्रीमती पुष्प कंवर राजपुरोहित द्वारा चारों छात्रों का सम्मान किया गया एवं प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की तथा सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार  की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय के समस्त सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।