प्रकाश परिहार बडगांव 
आज दिनांक 15 सितंबर 2025 सोमवार को नेहरू नगर सुमेरपुर में स्थित विद्या भारती पब्लिक स्कूल सुमेरपुर में मोबाइल का बढ़ता प्रभाव और  उसके दुष्परिणाम विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
छात्र छात्राओं ने दिखाया टैलेंट 
प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया सभी छात्रों ने मोबाइल के होने वाले लाभ और उनकी होने वाली हानियों के बारे में बताया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 10th की दिव्यांशी, द्वितीय स्थान कक्षा 7th के यश चौहान और तृतीय स्थान कक्षा 8th के यशवंत देवासी ने प्राप्त किया । 
पुरस्कार  से सम्मानित छात्र छात्राए 
विद्यालय प्रधानाचार्य पुष्प कंवर राजपुरोहित ने विजेता छात्रों को नकद पुरस्कार  देकर सम्मानित किया । और मोबाइल से होने वाले लाभ एवं दुष्परिणामों से छात्रों को अवगत कराया तथा बच्चों को मोबाइल का उपयोग कम से कम करने की सलाह दी। इस प्रतियोगिता में कुणाल चौहान और कीर्ति गुप्ता ने निर्णायक निर्णायक की भूमिका निभाई  ।   इस कार्यक्रम में पूरे विद्यालय स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।