SIROHI TIMES @ VIKAS RAWAL
सिरोही, 10 जून। 15 जून को आयोजित होने वाली से पीटीईटी एवं प्रीबीए, बीएड/बीएससी बीएड परीक्षा 2025 की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन मंगलवार को अति. जिला कलेक्टर डाॅ. दिनेश राय सापेला की अध्यक्षता में आत्मा सभागार में किया गया। बैठक में सभी 11 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक एवं केन्द्रीय पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
एडीएम ने भीषण गर्मी को देखते हुए परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था करने एवं परीक्षा कक्षों में भी लाईट व पंखों की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग को लेकर सर्तकता बरतने की बात भी कही।
जिला समन्वयक प्रो. अजय शर्मा ने बताया कि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से पीटीईटी एवं प्रीबीए, बीएड/बीएससी बीएड परीक्षा 2025 15 जून, रविवार को एक सत्र में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जिले में 2 वर्षीय बीएड के लिए 9 परीक्षा केन्द्र (2563 परीक्षार्थी) एवं 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स प्रवेश के लिए 2 केन्द्र (478 परीक्षार्थी) निर्धारित किए गए है। इस तरह सिरोही जिला मुख्यालय पर कुल 11 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिले में 11 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 3041 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिले में परीक्षा आयोजन संबंधित तैयारियां अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड करके उसमें लिखे अनुदेशों का अध्ययन कर लें। प्रवेश पत्र में किसी भी तरह की समस्या होने पर अविलम्ब वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।
0 Comments
Post a Comment