सिरोही। राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने रविवार को शिवगंज पंचायत समिति के पोसालिया, जोयला, जोगापुरा, आल्पा तथा रोवाडा में  जनसुनवाई की साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत करवाए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री देवासी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओें के तहत जिले में विकास कार्य करवाएं जा रहे है। जनसुनवाई के माध्यम से ग्राम पंचायत वार अपेक्षित कार्यों की जानकारी ली जा रही है साथ ही ग्रामीणों से उनकी परिवेदनाएं सुनके निस्तारण किया जा रहा है। राज्य मंत्री देवासी को अपने बीच पाकर ग्रामीण भी बेहद उल्लासित एवं उत्साहित नजर आए। राज्य मंत्री देवासी का ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों द्वारा जोर शोर से स्वागत भी किया गया।
जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने अपने संबोधन में राज्य मंत्री देवासी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की व बताया कि आमजन के दुख दर्द को समझना एवं उनके बीच जाकर निस्तारण का प्रयास करना राज्य मंत्री देवासी की संवेदनशीलता को दर्शाता है।
इस दौरान ग्रामीणों ने राज्यमंत्री को बिजली एवं पानी की सुचारु आपूर्ति, अतिक्रमण हटाने, सड़क स्वीकृत करवाने, जल जीवन मिशन में वंचित घरों को जोड़ने, कनेक्शन दिलवाने, हैण्डपम्प एवं ट्युबवेल स्वीकृत करवाने, ट्रासफॉर्मर बदलवाने, पट्टा दिलवाने सहित विभिन्न विभागों से संबंधित परिवेदनाओं से अवगत करवाया जिस पर राज्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को त्वरित नियमानुसार कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी सहित अतिथियों ने ग्राम पोसालिया में बर्तन बैंक का उद्घाटन, श्मशान घाट के परिसर में बैठने के लिए टीनशेड निर्माण, श्मशान घाट में जलाने हेतु स्टैण्ड निर्माण, कसनाजी सुथार के घर के पास हैण्डपम्प वैधन एवं स्थापना कार्य, आदर्श विद्या मन्दिर की गली में सी.सी. रोड मय नाली निर्माण, वाचनालय भवन की चार दीवारी कार्य, ग्राम पंचायत जोयला में रामदेवजी मन्दिर से मुख्य सड़क की ओर सी.सी. सड़क मय नाली निर्माण कार्य, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सी.सी. चौक निर्माण कार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सी.सी. चौक निर्माण कार्य, रूपाराम खुमारामजी के घर से भगाराम खेताजी मेघवाल के घर की ओर सी.सी. सड़क मय नाली निर्माण कार्य, त्रिकमाराम के घर से रामदेवजी मन्दिर की ओर सी.सी. सड़क नाली निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत जोगापुरा में बर्तन बैंक का उद्घाटन समदी से वाडका रोड के घर तक सी.सी. सड़क मय नाली निर्माण कार्य, रा.उ.प्रा.वि.जोगापुरा में प्रार्थना स्थल मय सी.सी. चौक निर्माण कार्य, खेडादेवी मंदिर से गोकाराम कुम्हार के घर की ओर सी.सी. सड़क मय नाली निर्माण कार्य, अपूर्ण को पूर्ण करना सार्वजनिक श्मशान घाट चार दीवारी निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत आल्पा में लचाराम हिरागर के घर से तेजाराम भभूताराम के घर तक ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य, करमाराम जेठाजी के घर से देवाराम अदाराम के घर की ओर सी.सी. सड़क मय नाली निर्माण कार्य, पेयजल हेतु ट्युबवेल वैधन एवं स्थापना कार्य बुडेरी, महादेव मंदिर सामुदायिक भवन के पास इन्टरलॉकिंग ब्लॉक सी.सी. एवं नाली निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत आल्पा में पेयजल हेतु विद्यूत स्थापना कार्य, रा.उ.प्रा.वि. में प्रार्थना स्थल निर्माण कार्य बुढेरी, ग्राम पंचायत रोवाडा में रा.उ.मा.वि. के खेल मैदान की चार दीवारी निर्माण कार्य केराल, आंगनवाडी भवन केराल की चार दीवारी निर्माण कार्य, श्मशान घाट पर लकडा गौदाम निर्माण कार्य रोवाडा, बस स्टेण्ड के पास सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य रोवाडा गोलिया, राजीव गांधी सेवा केन्द्र से श्मशान घाट की ओर सी.सी. सड़क निर्माण कार्य रोवाडा, आल्पा-रोवाडा 14 किमी में पुलिया मरम्मत कार्य सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/उद्घाटन/शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न लाभार्थियों को पट्टा वितरण भी किया गया। जिसे प्राप्त कर लाभार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए राज्य मंत्री देवासी एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व पोसालिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण भी किया गया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, विकास अधिकारी मुलेन्द्र सिंह, तहसीलदार श्याम सिंह चारण, बिशनसिंह सहित अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।